Republic day 2020 status, messages, wishes in hindi for Facebook and Instagram
Republic day status in Hindi
गणतंत्र दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को बड़े गर्व और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह भारत के एक प्रभुत्व से लेकर गणतंत्र राष्ट्र में परिवर्तन का संकेत है । भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहाँ वास्तविक शक्ति लोगों के हाथों में है। यह वह दिन है जब भारतीय संविधान को अपनाया गया था। हर साल, इस दिन को शहर की राजधानी – नई दिल्ली में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होती है और इंडिया गेट, लाल किला और राजपथ से गुजरती है । सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए इस परेड में भाग लेते हैं। भारतीय वायु सेना और नौसेना के विमानों द्वारा किया गया एक उड़ना समारोह को और अधिक राजसी बना देता है । राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर एक छोटा भाषण देते हैं।
स्वतंत्र और गणतंत्र राष्ट्र का श्रेय उन शहीदों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। देश के वीर शहीदों ने हमें ‘फ्री इंडिया’ का तोहफा दिया है।उनके बलिदान, प्रेम, भाईचारे और देशभक्ति को इस शुभ दिन पर फिर से याद किया जाता है और हमें ‘गणतंत्र, बना दिया है। इस दिन में, केवल एक ही जाति, धर्म है और वह भारतीय हैं। आज लोग भारतीय ध्वज को सलाम करते हैं और उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। 26 जनवरी 2020 को, हम गणतंत्र होने के 71 साल पूरे करेंगे।
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान , सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान.. We all feel proud to be an Indian.
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए … Lets salute our nation …. Happy Republic Day
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
Republic Day status in Hindi for Instagram
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके , ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भकत नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बुलंद भारत के निकम्मे बच्चो, वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 sms हो गए होते… Come on, it’s a great day…So wish everybody JAI HIND… Happy Republic Day
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर… गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है…Wishing you all a very Happy Republic Day
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
Republic day status in Hindi for Facebook
अभी भी अधिक गणतंत्र दिवस स्टेटस के लिए देख रहे हैं। हमने सूची में और अधिक गणतंत्र दिवस स्टेटस जोड़ी है। चलो इस पर एक नज़र डालते है।
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है…
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं…
ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए…
बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना देश हैं कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
Republic day video for WhatsApp
Also read:
Republic day video status for WhatsApp
हम आशा करते है कि आपको हमारे पेज का स्टेटस अच्छा लगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसको सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।